कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वलियर में पैसे के लेनदेन को लेकर एक नाबालिग बच्चे का अपहरण कर उसे बंधक बनाने का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ता ने बच्चे के परिजनों से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। जब उनका एक साथी 3 लाख रुपए की फिरौती लेने आया तो पुलिस ने उसे धर दबोच लिया। अपहरणकर्ता ने किडनेपिंग की कहानी और इसमें शामिल लोगों के नाम पते उगल दिए। राज खुलने पर किडनेपर नाबालिग को छोडक़र फरार हो गए। वहीं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाला: ED की छापामार कार्रवाई में मिली एक करोड़ से ज्यादा की नगदी, अधिकारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेज भी किए जब्त 

 दरअसल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के आरा मिल में रहने वाले नाबालिग मोहित भदौरिया को रात करीब 9 बजे कार सवार कुछ बदमाश अगवा कर ले गए थे। मोहित घर से दूध लेने निकला था। किडनेपर्स ने उसे रिहा करने के बदले में पांच लाख रुपए की मांग रखी थी। मोहित के परिजन ने अपने स्तर पर मोहित को रिहा कराने का प्रयास करते रहे और पुलिस को कुछ नहीं बताया। जब। वहां नाकाम रहे तब दूसरे दिन पुलिस से शिकायत की। 

शिक्षा के मंदिर में भी खिलवाड़: प्रोफेसर की नियुक्ति बताई फर्जी, शिकायतकर्ता ने अधिकारियों को सौंपे दस्तावेज  

मोहित को अगवा शिवपुरी निवासी सोनू जाटव और उसकी गैंग ने किया था। पूरे एपीसोड में लेनदेन का मामला सामने आया है। मोहित के भाई मनीष सोनू के साथ किसी कारोबार में शामिल है। इसमें पैसों का लेनदेन करने के लिए मनीष ने बैंक खाता कारोबारी साझेदार हनी को दिया। हनी ने खाता प्रिंस को थमाया और वहां से एकाउंट सोनू तक पहुंचा। इस खाते में कुछ समय पहले 6 लाख रुपया आया था। पैसा देखकर हनी की नीयत बिगड़ गई। उसने खाते से रकम चुरा ली। जिस सिम से खाता ऑनलाइन कनेक्ट था उसे बंद कर दिया। रकम ठिकाने तक नहीं पहुंची तो सोनू ने दवाब बनाया। मनीष को हिसाब किताब के लिए बुलाया था। लेकिन मोहित सामने आ गया। तो सोनू और उसके साथी उसे अगवा कर ले गए। उसे बंधक बनाकर झांसी और शिवपुरी में रखा। 

जब पुलिस को मोहित को अगवा करने वाले लोगों का सुराग लगा तो उनकी घेराबंदी की। पता चला कि किडनेपिंग एपीसोड में मुरार में रहने वाले प्रदीप उचाड़िया मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था। जब वहां 3 लाख रुपए लेने आया तो उसे पुलिस ने दबोच लिया। प्रदीप के पकड़े जाने पर सारे राज खोल दिए किडनेपर समझ गए कि पुलिस दबोचेगी तो मोहित को डबरा हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बच्चों को माता-पिता के पास सही सलामत छोड़ तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m