CRIME NEWS: राजधानी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां केवल 350 रुपए के लिए नाबालिग ने एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
बता दें कि, पूरा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में जनता मजदूर कॉलोनी का है. जहां एक नाबालिग लूट के इरादे से युवक को पकड़ लिया. इसके बाद जेब में रखे 350 रुपए को छीनने की कोशिश की. इस दौरान उसने कई बार चाकू से हमला कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस घायल को अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज स्कैन किए जा रहे हैं. एफएसएल टीम भी क्राइम सीन पर पहुंची. फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें