गाजियाबाद. गाजियाबाद के तीन युवकों ने संभल जिले की चन्दौसी निवासी नाबालिग मॉडल को लिफ्ट देते हुए उसके साथ चलती कार में गैंगरेप की वारदात को अंदाम दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उन्हें रास्ते में कोल्डड्रिंक में नशा करके बेहोश कर दिया गया और फिर उनके साथ दुष्कर्म किया गया.
पीड़िता को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल में छोड़ दिया गया. कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन पर पॉक्सो और एससीएसटी ऐक्ट भी लगाया गया है.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मॉडलिंग करती है और इसी के संदर्भ में जयपुर में आयोजित मॉडलिंग इवेंट में शामिल होने के लिए गई थी.
वह एक बस से घर लौटने के लिए धौलकुआं पहुंची थी और उसका इंतजार कर रही थी कि तभी तीन युवक उसे लिफ्ट देने का दावा करके उसे गाजियाबाद ले गए.
पीड़िता ने बताया कि उसे रास्ते में एक होटल में ले लेजाकर कोल्डड्रिंक दिया गया और उसके बाद उन्हें नशा होने लगा. फिर उनके साथी ने चलती कार में उनके साथ दुष्कर्म किया.
जब पीड़िता को कुछ होश आया तो सड़क किनारे एक पेट्रोल पंप पर कार रुकवा कर बहाने से वाशरूम में गई और वहां से 112 पर कॉल कर दिया. बाद में कार में आकर वापस बैठ गई.