गोंदिया। पिता की डांट से नाराज होकर 14 वर्षीय नाबालिग घर छोड़कर भाग गया. नाबालिग मध्यप्रदेश से ट्रेन पर सवार होकर गोंदिया जा रहा था. जिसे आरपीएफ गोंदिया ने ट्रेन से बरामद किया है. ट्रेन से उतारकर चाइल्ड लाइन टीम की मदद से उसे वापस घर तक पहुंचाया गया. RPF ने ऐसे बच्चों को पहले भी बचाया है. जिसे भारतीय रेलवे ने “ऑपेरशन नन्हे फरिश्ते” नाम दिया था.

जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल को मध्यरात्रि ट्रेन संख्या 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस जब गोंदिया रेलवे स्टेशन पर आई. तो प्लेटफॉर्म पर चेकिंग में तैनात आरपीएफ गोंदिया के जवानों को नाबालिग बच्चा परेशान और संदिग्ध अवस्था मे भटकता दिखाई दिया.

जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह मध्यप्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला है. जो महज 14 वर्ष है तथा वह अपने पिता की पढ़ाई के संबंध में डांट बर्दाश्त न कर पाने की वजह से नाराज होकर घर से भाग आया है और भटक रहा है. इसके बाद आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक वी.के.तिवारी के निर्देश पर जवानों ने नाबालिग को ट्रेन से उतारा. जिसके बाद उसे सुरक्षित घर पहुंचाया.

ये भी पढ़ें-