Rajasthan News: आईपीएल की चैंपियन टीम RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यश दयाल की गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मामला नाबालिग से संबंधित है, इसलिए इस स्तर पर स्टे देना उचित नहीं है। अदालत ने पुलिस को केस डायरी पेश करने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त 2025 को निर्धारित की गई है।

यश दयाल के वकील ने कहा – संगठित गिरोह यश को फंसा रहा

क्रिकेटर यश दयाल ने अपनी आपराधिक याचिका के जरिए गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी, जिस पर उनके वकील कुणाल जैमन ने पैरवी की। सुनवाई के दौरान कुणाल जैमन ने कहा, यश दयाल को एक संगठित गिरोह द्वारा फंसाया जा रहा है, जो इस तरह के फर्जी मुकदमे दर्ज कर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कोर्ट को बताया कि गाजियाबाद में भी यश दयाल के खिलाफ एक लड़की ने रेप का मामला दर्ज कराया था, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। हालांकि इसके मात्र सात दिन बाद जयपुर में एक अन्य लड़की ने यश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वकील ने इसे साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह गिरोह यश की छवि खराब करने और आर्थिक लाभ लेने के लिए सक्रिय है।

जानिए क्या है पूरा मामला

सांगानेर थाने के SHO अनिल जैमन ने बताया कि पीड़िता जयपुर की रहने वाली है। पीड़िता करीब दो साल पहले क्रिकेट खेलने के दौरान यश दयाल के संपर्क में आई थी। आरोप है कि उस समय लड़की नाबालिग (17 वर्ष) थी और यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। SHO के अनुसार, इस साल आईपीएल 2025 के दौरान जब यश जयपुर आए तब उन्होंने सीतापुरा के एक होटल में लड़की को बुलाकर फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया। चूंकि पहला अपराध तब हुआ जब पीड़िता नाबालिग थी, इसलिए पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर यश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (रेप) और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। पुलिस को कोर्ट के आदेशानुसार केस डायरी तैयार कर 22 अगस्त को पेश करनी होगी।

अपनी गेंदबाजी के दम पर आईपीएल में यश ने कमाया नाम

क्रिकेटर यश दयाल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर आईपीएल में खासा नाम कमाया है। आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से कई मौकों पर प्रभावित किया है। हालांकि इस विवाद का असर उनके करियर पर भी पड़ सकता है। गाजियाबाद में पहले दर्ज हुए मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद यह दूसरा मामला उनके लिए बड़ी चुनौती है।