बरेली. रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक लड़की के साथ रेप की वारदात सामने आई है. प्लेटफार्म से परिवार के लोग ट्रेन के दूसरे डिब्बे में चढ़ गए थे. वहीं लड़की किसी और डिब्बे में चढ़ गई थी. गलती का अहसास होने पर लड़की जंक्शन पर ट्रेन से कूद गई. जहां आरोपी युवक उसे चोटिल अवस्था में झाड़ी में ले गया और उसे हवस का शिकार बना लिया.

जानकारी के मुताबिक एटा में रहने वाले परिवार के 6 सदस्य उत्तराखंड के टनकपुर गए थे. वहां मेला में शामिल होने के बाद गुरुवार शाम को सभी लोग बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे. जीआरपी के मुताबिक उन सभी को सिटी स्टेशन से कासगंज जाने वाली दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. रात को वे सभी गलती से अलग-अलग डिब्बो में चढ़ गए.

इसे भी पढ़ें : मेरे शौहर को मेरी मैय्यत में भी नहीं आने देना ! बीवी ने सुसाइड नोट में लिखी ये बात, चेहरा भी ना दिखाने को कहा, आखिर क्या थी वजह?

भीड़ और जल्दबाजी की वजह से 16 वर्षीय किशोरी एसी कोच में चढ़ी, जबकि उसके स्वजन जनरल कोच में चढ़ गए थे. कुछ ही मिनट बाद उन्हें गलत डिब्बे में चढ़ने का एहसास हुआ. इस बीच ट्रेन आउटर पर रुकी तो किशोरी वहीं कूद गई, ताकि सिटी स्टेशन लौट सके. लेकिन तभी दरिंदे ने उसे हवस का शिकार बना लिया.

खून से लथपथ पहुंची थाने

नाबालिग अपने स्टेशन की ओर दौड़ी. इस दौरान स्टेशन के यार्ड में एक युवक ने उसे पकड़ लिया. फिर उसका मुंह दबाकर उसे झाड़ियों में ले गया. वहां नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी फरार हो गया. जिसके बाद बच्ची खून से लथपथ आरपीएफ थाने पहुंची. आरपीएफ ने तुरंत ही GRP को इसकी सूचना दी. GRP ने नाबालिग को जिला महिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. यहां से हालत गंभीर होने पर रात करीब 1 बजे उसे SRMS मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.