बिलासपुर। नाबालिग साली का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी साली को बहला फुसलाकर अपने झांसे में ले लिया और फिर उसे भगाकर अपने साथ ले गया. मामले की जानकारी नाबालिग के पिता को होने पर इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
दरअसल, नाबालिग के पिता ने 26 जुलाई को सरकंडा थाना में नाबालिग बेटी का अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराया था. उसने बताया कि 25 जुलाई को करीब 2 बजे मोहन ताती पिता श्रवण ताती (22 वर्ष) बहतराई निवासी ने अपरहण कर लिया है. आरोपी मूल रूप से आसनसोल पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसने अपनी साली को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है.
इस शिकायत के बाद आरोपी मोहन के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल आरोपी की धरपकड़ एवं नाबालिक को बरामद करने के निर्देश दिए. इसके बाद सरकंडा पुलिस द्वारा आरोपी की धरपकड़ एवं नाबालिग पतासाजी शुरू की. इस दौरान नाबालिग को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया.
नाबालिग बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराने पर आरोपी मोहन ताती द्वारा बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना बताया गया. आरोपी ने भी पूछताछ में अपना जुल्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस आरोपी मोहन ताती के खिलाफ धारा भादवि 363, 366 376 एवं 3, 4 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.