सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा, सचिव एम. आर. खान एवं सदस्य हाफिज खान के साथ सोमवार को केंद्रीय जेल रायपुर का निरीक्षण किया. आयोग के सदस्यों ने जेल में बंद अल्पसंख्यक समुदाय के कैदियों से बातचीत कर कैदियों को मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं, भोजन व बैरकों की हाइजीन तथा सफाई की जानकारी ली.

इसके साथ ही कोरोना के चलते आवश्यक फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन तथा बंदियों के कौशल विकास के लिए संचालित किए जाने वाले प्रिंटिंग प्रेस, काष्ठ कला, सिलाई व कपड़ा बनाई, साबुन निर्माण तथा वर्तमान में कोरोना के मद्देनजर प्रारंभ किये गए मास्क निर्माण का जायजा लिया.

महेंद्र छाबड़ा ने अतिरिक्त जेल महानिदेशक डॉ के. के. गुप्ता को कोरोना महामारी के चलते जेल के भीतर बैरकों में तथा बाहर सम्पूर्ण परिसर में लगातार सेनेटाइजेशन करवाने को निर्देशित किया. साथ ही जेल में निरुद्ध मुस्लिम समुदाय के रोजेदारों को सहरी व इफ्तारी में दिए जा रहे खाद्य सामग्रियों के बारे में जानकारी ली.