सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी में देर रात तक क्लबों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने और नाबालिगों को नशे की ओर धकेलने के मामले पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार देर रात इन संगठनों के पदाधिकारी हाइपर क्लब, सामरिक ग्रीन स्थित पियानो प्रोजेक्ट और होटल शीतल स्थित जूक क्लब पहुंचे, जहां उन्होंने कई नाबालिगों को नशा करते हुए पकड़े जाने का दावा किया है। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। जो की तेजी से वायरल हो रहा है।

रात 12 बजे के बाद भी जारी था शराब परोसने का सिलसिला

बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजधानी में पुलिस की शह पर क्लब मालिक देर रात तक अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं और युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं। संगठन के जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश सैनी और गौ रक्षक तनय लूनिया ने बताया कि पुलिस प्रशासन आम जनता को पकड़कर प्रताड़ित करता है, जबकि क्लब मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात जब संगठन के कार्यकर्ता क्लबों में पहुंचे, तो वहां बड़ी संख्या में युवा 12 बजे के बाद भी शराब का सेवन करते नजर आए।

देखें VIDEO

क्लबों में नहीं हैं सुरक्षा उपकरण, बड़ी घटनाओं की आशंका

संगठन ने आरोप लगाया कि शहर के क्लबों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। किसी भी क्लब में मेटल डिटेक्टर जैसी सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे अवैध हथियार अंदर ले जाए जा रहे हैं और किसी भी बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व में क्लब परिसर में गोलीकांड जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन इन क्लबों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।

नशे के अवैध नेटवर्क पर पुलिस की चुप्पी

संगठन ने आरोप लगाया कि इन पार्टियों में नशे के तस्कर भी सक्रिय रहते हैं और युवाओं को आसानी से नशा उपलब्ध करवाया जाता है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस को इस बारे में पूरी जानकारी होती है, लेकिन वह कार्रवाई करने से बचती है।

एसएसपी को सौंपेंगे ज्ञापन, क्लब बंद करने और कार्रवाई की मांग

इस पूरे मामले को लेकर अब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रायपुर के एसएसपी को ज्ञापन सौंपेंगे। संगठन ने मांग की है कि देर रात तक चलने वाले क्लबों को बंद किया जाए, संचालकों पर कड़ी कार्रवाई हो और सभी क्लबों में सुरक्षा उपकरण अनिवार्य किए जाएं। बजरंग दल ने स्पष्ट किया है कि अगर जल्द ही इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो वे आगे और बड़े कदम उठाने पर मजबूर होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H