सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। समय के साथ फैशन में आ गए हुक्के की लत अब नाबालिगों को भी लगती जा रही है. महिला बाल विभाग के साथ मिलकर पाँच विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर बूढ़ी माता चौक में हुक एंड कुक कैफे में हुक्का बीते तीन नाबालिगों को पकड़ा है. कैफे में फ़ूड के लाइसेंस के नाम पर नाबालिगों को नशीला पदार्थ परोसा जा रहा था.
डीसीपीओ नवनीत स्वर्णकार ने बताया कि महिलाओं एवं बालकों का अवैध प्रवास एवं अनैतिक व्यापार रोकथाम बाल श्रम के लिए गठित टास्क फ़ोर्स टीम की लगातार निरीक्षण कर रही है. इसी कड़ी में आज हुक एंड कुक कैफे का निरीक्षण किया, जहां हुक्का पीते हुए तीन नाबालिग बच्चे मिले, तीनों को दर्जनों हुक्का और फ़्लेवर सिगरेट के साथ सिविल लाइन पुलिस को सुपुर्द किया गया है. अधिकारी ने बताया कि फूड लाइसेंस लेकर हुक्का बार संचालित किया जा रहा है.
बचपन बचाओ आंदोलन के स्टेट ऑर्डिनेटर बी संदीप कुमार राव ने बताया कि लगातार शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है, और ये कार्रवाई संयुक्त पाँच विभागों से मिलकर की गई है. फ़ूड जोन के मुख्य संचालक आमिर और उसके पार्टनर को पुलिस को सुपुर्द किया गया है. इसमें जेजे एक्ट और आईपीसी के विभिन्न धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कोरोना से सावधानी के लिए जारी एडवाइजरी का भी पालन नहीं करने की बात सामने आई है.