नई दिल्ली। नई दिल्ली के दयालपुर के बृजपुरी में एक दर्दनाक घटना घटी, जहाँ तीन नाबालिग बच्चों ने एक पांच वर्षीय मासूम की हत्या कर दी. इन बच्चों की सोच थी कि इस मौत के बाद मदरसे में छुट्टी हो जाएगी. मृतक बच्चे का नाम रोहान था. हत्या में शामिल आरोपियों में दो 11 वर्षीय और एक 9 वर्षीय नाबालिग हैं.
उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की के अनुसार, इन नाबालिगों का दावा है कि रोहान ने उन्हें अपशब्द कहे थे, जिसके बाद उन्होंने यह योजना बनाई. पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकरउनसे पूछताछ कर रही है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रोहान के लिवर और फेफड़ों में गंभीर चोटें थीं, और पेट के अंदर रक्तस्राव हुआ था. पुलिस ने संबंधित मदरसे के सीसीटीवी फुटेज को भी जांच में शामिल किया है. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, और कार्रवाई की जा रही है.
मदरसे में हत्या करने वाले तीनों नाबालिग दिल्ली के ही रहने वाले हैं. इनमें से एक 11 वर्षीय बच्चा कालिंदी कुंज फेज तीन, मदनपुर खादर इलाके का निवासी है, जबकि बाकी दो पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित रमेश पार्क के निवासी हैं.
इस घटना के बाद मदरसा प्रशासन और मौलवी पर सवाल उठ रहे हैं. रोहान के परिवारवालों का कहना है कि घटना के समय मौलवी कहाँ था और उन्हें इसकी सूचना तुरंत क्यों नहीं दी गई? परिवार ने मौलवी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.