स्पोर्ट्स डेस्क. ओलम्पिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने 36वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की भारोत्तोलन स्पर्धा के 49 किग्रा वर्ग में 191 किग्रा भार उठाकर अपेक्षित रूप से स्वर्ण पदक जीता. अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई ने स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 107 किग्रा भार उठाकर खिताब अपने नाम किया.
संजीता चानू ने कुल 187 किग्रा (स्नैच में 82 किग्रा, क्लीन एंड जर्क में 105 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. ओडिशा की स्नेहा सोरेन ने कुल 169 किग्रा (स्नैच में 73 किग्रा, क्लीन एंड जर्क में 96 किग्रा) भार उठाकर कांस्य पदक जीता.
अपने दूसरे राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले रही मीराबाई ने खुलासा किया कि, उनकी बाईं कलाई में चोट है इसलिए वह दोनों वर्गों में अपने तीसरे प्रयास के लिए नहीं उतरीं. मीराबाई ने कहा कि हाल ही में एनआईएस पटियाला में प्रशिक्षण के दौरान मेरी बाईं कलाई में चोट लग गई थी, जिसके बाद मैंने सुनिश्चित किया कि मैं अधिक जोखिम नहीं लूं. विश्व चैमपियनशिप भी दिसंबर में होनी है.
मणिपुर का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात
मीराबाई ने कहा कि, राष्ट्रीय खेलों में मणिपुर का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का क्षण है और जब मुझे उद्घाटन समारोह में दल का नेतृत्व करने के लिए कहा गया तो उत्साह दोगुना हो गया. आम तौर पर उद्घाटन समारोह में शामिल होना बहुत व्यस्त होता है क्योंकि मेरी स्पर्धाएं अगले दिन जल्दी शुरू होती हैं लेकिन मुझे लगा कि मुझे इस बार खुद को चुनौती देनी चाहिए.
एशियाई खेलों में पहला पदक जीतने का लक्ष्य
अगले वर्ष एशियाई खेलों में पहला पदक जीतने का लक्ष्य रखने वाली मणिपुर की खिलाड़ी मीराबाई वर्तमान में रहना पसंद करती हैं और उनका ध्यान विश्व चैम्पियनशिप पर केंद्रित है, जहां उनका सामना एशिया के बड़े भारोत्तोलकों से होने की उम्मीद है. इस 28 वर्षीय भारोत्तोलन ने कहा कि, हां मेरे पास एशियाई खेलों का पदक नहीं और यह कुछ ऐसा है जो मेरे दिमाग में है. पीठ की चोट के कारण 2018 सत्र से बाहर होने के बाद यह मेरे पहले एशियाई खेल होंगे. एशियाड में प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत अच्छा होगा, लेकिन मेरा ध्यान अभी विश्व चैम्पियनशिप पर है. जहां मुझे उन्हीं भारोत्तोलकों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा.
स्नैच में 81 किग्रा वजन उठाकर शुरुआती बढ़त बनाई
स्नैच में मीराबाई ने अपने पहले ही प्रयास में 81 किग्रा वजन उठाकर शुरुआती बढ़त हासिल कर ली. उन्होंने दूसरे प्रयास में 84 किग्रा वजन उठाकर मणिपुर की अपनी साथी भारोत्तोलक संजीता पर 2 किग्रा की बढ़त बनाई जो अपने पहले 2 प्रयास में 80 किग्रा और 82 किग्रा वजन ही उठा सकी. संजीता के 84 किग्रा के तीसरे प्रयास को फाउल करार दिया गया. मीराबाई ने अपनी ऊर्जा बचाना पसंद किया और तीसरे प्रयास के लिए नहीं आईं. क्लीन एंड जर्क में संजीता ने अपने पहले प्रयास में 95 किग्रा भार उठाया और फिर सफलतापूर्वक 100 और 105 किग्रा वजन उठाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक