धर्मेंद्र ओझा, भिंड। शारदीय नवरात्रि के बीच मध्य प्रदेश के भिंड जिले में खुदाई में एक देवी प्रतिमा निकली है। बताया जा रहा है कि, तीन वर्षीय बच्ची को सपना आया, इसके बाद तालाब की खुदाई की गई। जिसमें देवी मां की प्रतिमा निकली। इसके बाद से ही गांव के लोग इसे दैविक चमत्कार बता रहे हैं। वहीं प्रतिमा की पूजा पाठ करने आसपास के गांव के लोग भी आ रहे हैं।

BJP विधायक बृज बिहारी के इस्तीफे का मामला: पूर्व मंत्री बोले- घटना से मैं स्तब्ध हूं, अधिकारियों को दी ये चेतावनी

दरअसल, मामला अटेर क्षेत्र के सोई का पूरा गांव का है। तीन साल की बच्ची को देवी ने सपने में दर्शन दिए, यह बात बालिका ने सुबह अपने पिता को बताई। इसके बाद गांव के लोगों ने बच्ची की निशानदेही पर खुदाई करवाई। जहां से एक देवी प्रतिमा निकली। बालिका के परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह शारदीय नवरात्रि के दौरान जवारे और माता घट स्थापना कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। इसी बीच खुदाई के दौरान देवी की प्रतिमा निकालना एक चमत्कार है।

नवरात्रि की महाअष्टमीः उज्जैन में माता महामाया और देवी महालाया को लगाया मदिरा का भोग, राजा विक्रमादित्य के काल से चली आ रही परंपरा, कलेक्टर ने निभाई रस्म

गांव में हुए इस चमत्कार की बात आग की तरह आसपास के क्षेत्र में भी फैल गई। इसके बाद लोगों का मौके पर पहुंचना शुरू हो गया। और प्रतिमा पर फूल अर्पण कर पूजा पाठ का सिलसिला लग गया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m