इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है, यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। जन्म लेने वाले सभी बच्चे स्वस्थ है, इनमें तीन लड़कियां तो वहीं एक लड़का शामिल है। हालांकि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डाक्टरों ने बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया है। 

बच्चों का वजन नॉर्मल से कम

जानकारी के मुताबिक महिला की डिलीवरी क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल में हुई है। एक साथ चार बच्चों की डिलीवरी कराने वाले डॉक्टरों ने बताया कि चारों बच्चों का वजन कम है, लेकिन स्वस्थ हैं। इनमें तीन बच्चों का वजन 1-1 किलो हैं, जबकि चौथे संतान का वजन महज 750 ग्राम ही है। 

डाक्टरों ने बच्चों को PICU में रखा

एक साथ जन्में चारों बच्चे बेहद कमजोर है, जिसको देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें PICU में रखा गया है और उनके स्वास्थ्य पर सघन निगरानी रखी जा रही है। बच्चों का वजन कम होने से डाक्टर्स चिंतित भी है। यही कारण है कि बच्चों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। फ़िलहाल अस्पताल में एक साथ चार बच्चों के जन्म से यह चर्चा का विषय बनी हुई है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H