सुशील सलाम, कांकेर। सावन के पहले सोमवार को कांकेर जिले के ग्राम रामपुर जुनवानी में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यहां शिवपुराण पाठ के दौरान मंदिर में स्थित शिवलिंग के पास अचानक नागदेवता सामने दर्शन दिए । जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ पड़े।

श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन मास के पहले सोमवार को नागदेवता का शिवलिंग के पास दिखना अत्यंत शुभ संकेत है। लोगों ने इसे भोलेनाथ की कृपा बताया और आस्था और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना की।
यह अद्भुत दृश्य काफी देर तक उपस्थित रहा और किसी को नुकसान पहुंचाए बिना नाग धीरे-धीरे वहां से चला गया। अब इस चमत्कारी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें