कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में फूलबाग पर आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनसभा में नजग न मिलने पर मिर्ची बाबा रूठ गए। नाराज बाबा जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। बाबा की इस नाराजगी को मंच पर बैठे कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह सहित अन्य नेताओं ने देखा तो वह हैरान रह गए, तत्काल कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह मिर्ची बाबा को मनाने पहुंचे। काफी देर तक रूठने और मनाने का दौर जारी रहा, जिसके बाद मिर्ची बाबा को मंच पर जगह दी गई।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मिर्ची बाबा का कहना है कि यह सब कार्यक्रम के व्यवस्थापक की गलती के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित हुई। कमलनाथ मंच पर साधुओं को स्थान देने के लिए नाम देते हैं, वह साधुओं का सम्मान भी करते हैं, लेकिन कांग्रेस के ही कुछ लोग संत विरोधी हैं। वह इस अपमान को लेकर कमलनाथ से बात भी करेंगे। बाबा का यह भी कहना है कि वह पार्टी के समर्थन में 10,000 से अधिक साधुओं को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, इसलिए वह खुलकर कमलनाथ जी से इस अपमान को लेकर बात करेंगे।
साथ ही मिर्ची बाबा ने पार्टी के अंदरखाने पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिस तरह वह कफन बांधकर भाजपा से लड़ाई लड़ रहे हैं वैसे ही अब पार्टी में जो संत विरोधी पनप रहे हैं, उन्हें अब वह उखाड़ फेंकेंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ वह पूरी ताकत से लड़ेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक