शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। कांग्रेसी के करीबी माने जाने वाले मिर्ची बाबा ( Mirchi Baba) ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra)से मुलाकात की है। दोनों के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई। भिंड में कमलनाथ की सभा में अपमान के बाद मिर्ची बाबा गृह मंत्री से मिलने पहुंचे।
मुलाकात के बाद मिर्ची बाबा ने गोविंद सिंह पर बड़े आरोप लगाए। बाबा ने कहा कि भिंड मे साधु संतों का अपमान किया गया है। मैं एक महामंडलेश्वर हूं मेरे साथ 20 हजार से ज्यादा साधु हैं। बाबा ने गोविंद सिंह (Former Minister Govind Singh) पर दलितों के अपमान का भी आरोप लगाया। गोविंद सिंह के सारे चिट्ठा खोल दूंगा तो वो बर्बाद हो जाएंगे। पूरे घटनाक्रम को लेकर कमलनाथ से मुलाकात करूंगा।
बाबा ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने मेरा कभी अपमान नहीं सम्मान किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले मिर्ची बाबा ने नरोत्तम मिश्रा पर अपमान का आरोप लगाया था। अब भिंड मामले के बाद बाबा के सुर बदल गए हैं।
वहीं भिंड में कमलनाथ की सभा में मंच से मिर्ची बाबा के भगाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने साधु संतों का अपमान किया है। भिंड में कांग्रेस के मंच से मिर्ची बाबा को उतारना साधु संतों का अपमान है। ये कांग्रेस की प्रवृत्ति रही है।
इसे भी पढ़ेः परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आज उज्जैन दौरा, 6247 करोड़ की लागत से बनने वाले 11 सड़कों का करेंगे शिलान्यास
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल भिंड में बुधवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ी सभा की थी। भिंड में जन आक्रोश सभा मंच पर पहुंचे मिर्ची बाबा का कांग्रेस ने अपमान किया था। कांग्रेस ने उन्हें मंच पर नहीं चढ़ने दिया था। पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने मंच पर प्रवेश से पहले वापस लौटा दिया था। घटना का फोटो सामने आया था। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रही है।
इसे भी पढ़ेः MP POLITICS: मिर्ची बाबा को कांग्रेस ने मंच से वापस लौटाया, BJP ने कसा तंज, कमलनाथ के भिंड दौरे को बताया फेल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक