अमृतांशी जोशी,भोपाल। महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद गिरी महाराज धर्मगुरु ‘मिर्ची बाबा’ के फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं. मिर्ची बाबा ने वीडियो जारी कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ऊपर निशाना साधा है. जब रसोई गैस 400 थी, तब यही स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर को लेकर सड़क पर डांस करती थीं. अब जब रसोई गैस इतनी महंगी हो गई है, तब स्मृति ईरानी कहां चली गईं. तुम्हारी बेटी गोवा में बियर बार चला रही है. गौमांस बेचने का लाइसेंस ले रखा है. धिक्कारता हूं तुम्हें एक भारत का संन्यासी होने के नाते. मिर्ची बाबा के बयान का कांग्रेस ने पूरा समर्थन किया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मिर्ची बाबा एक संत है और वो हमेशा ही सही बात करते हैं.
गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर डांस करती थीं स्मृति
मिर्ची बाबा ने स्मृति ईरानी को निशाना बनाते हुए कहा कि याद कीजिये जब रसोई गैस 400 रुपये की थी, तब यही स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर को लेकर सड़क पर डांस करती दिखती थीं. लेकिन आज जब रसोई गैस इतनी मंहगी हो गई है, अब स्मृति ईरानी कहां चली गई ?
बेटी के नाम गोवा में बियर बार और गौ मांस बेचने का लाइसेंस
मिर्ची बाबा ने स्मृति ईरानी के साथ-साथ उनकी बेटी को भी निशाने पर लेटे हुए कहा कि तुम्हारी बेटी गोवा में बियर बार चला रही है. गौ मांस बेचने का लाइसेंस ले रखा है. धिक्कारता हूं मैं तुम्हें एक भारत का संन्यासी होने के नाते.
गैस मंहगी, अब कुछ नहीं बोलती ईरानी
मिर्ची बाबा ने आगे कहा कि गैस इतनी मंहगी है, तुम (स्मृति ईरानी) नहीं बोलोगी. आज़ हमारे यहां गौ को घास नहीं मिल रही है, तब तुम (स्मृति ईरानी) नहीं बोलोगी. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति महोदया पूरे देश की राष्ट्रपति हैं. किसी एक की नहीं हैं. हम उनका सम्मान हम करते हैं. यह ये आप हमें नहीं सिखाओगी.
मोदी पर साधा निशाना
मिर्ची बाबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर कहा कि यदि कोई सत्य बोलता है, तो आप उसके पीछे ED, CBI लगा देते हैं, उनके यहां पुलिस वाले भेज देते हैं. उन्हें इस तरह पुलिस से डराया जाता है कि कोई कुछ बोले ही नहीं. ये डराना बन्द करो और सत्य की आवाज़ बोलो.
मिर्ची बाबा के बयान का कांग्रेस ने किया समर्थन
मिर्ची बाबा के बयान का कांग्रेस पार्टी ने पूरा समर्थन किया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मिर्ची बाबा एक संत है और वो हमेशा ही सही बात करते हैं. स्मृति ईरानी सड़कों पर नाचती है. मैंने ये बात कहीं से कहीं तक ग़लत नहीं है. उस समय ये महँगाई के मुद्दे पर बात करती थी. लेकिन अब आया है स्लिप ऑफ़ टंग ही उन्हें तकलीफ़ दे देता है. गोवा से इनकी सारी असलियत में खुलकर सामने आ रहे हैं. बेवजह की चीज़ों पर यह प्रदर्शन करते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक