सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में रविवार को वार्षिक महाघटा अभिषेक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्री विन्ध्य पंडा समाज की ओर से मंदिर की धुलाई और सफाई की गई. वार्षिक महाघटा अभिषेक के दौरान गंगा घाटों से घड़े में गंगा जल लाकर मंदिर की धुलाई की गई. इस दौरान मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों ने भी मां के चरणों में गंगा घाटों से घड़े में गंगा जल लाकर समर्पित करते हुए मंदिर की धुलाई और सफाई में भाग लिया.

मंदिर के पुजारियों ने बताया कि वार्षिक महाघटा अभिषेक एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसमें मां विंध्यवासिनी देवी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इस अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है और भक्तों द्वारा मां विंध्यवासिनी देवी की आराधना की जाती है. वार्षिक महाघटा अभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. भक्तों ने मां विंध्यवासिनी देवी की पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की कामना की.

इसे भी पढ़ें : संत समाज की बैठक : ब्यूटी पार्लरों से मुस्लिम युवक-युवतियों तो बाहर करने की अपील, बोले- ऐसे लोगों से श्रृंगार मत कराइए जो मांसाहारी हों

मंदिर प्रशासन ने बताया कि वार्षिक महाघटा अभिषेक के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वार्षिक महाघटा अभिषेक के आयोजन से भक्तों में उत्साह और आस्था का वातावरण बना रहा. मां विंध्यवासिनी देवी की कृपा और आशीर्वाद से भक्तों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई.