दिल्ली. एमेजॉन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के दूसरे पार्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. वेब सीरीज के एक साल पूरे होने पर दूसरे सीजन का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है.
अगले साल के शुरुआत में इस वेब सीरीज का दूसरा पार्ट लांच कर दिया जाएगा. 20 सेकेंड के टीजर में सीजन 2 का एक सीन दिखाया जाता है, जहां दो चिताएं जल रही हैं और बैकग्राउंड में पंकज त्रिपाठी यानि ‘कालीन भैया’ की आवाज सुनाई देती है. ”जो आया है, वो जाएगा भी, बस मर्जी हमारी होगी.”
दरअसल मिर्जापुर का पहला सीजन सुपर हिट रहा था. जिसके बाद लोग इसके दूसरे सीजन की डिमांड कर रहे थे. लोगों की मांग को देखते हुए 2020 की शुरुआत में ये वेबसीरीज लांच कर दी जाएगी. ये अगले साल अप्रैल में ऑनएयर होगी.