मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, प्रयागराज- वाराणसी हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क पार कर रहे चालक और खलासी को रौंदते हुए ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में कार में सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक की मौके पर और अस्पताल ले जाते वक्त खलासी ने दम तोड़ दिया।

पिता और पुत्र की मौके पर मौत

यह पूरा मामला जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कटका हाईवे का है। जहां श्यामकृष्ण यादव अपने बेटे अनुराग यादव के साथ प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में घुस गई। इस हादसे कार में सवार पिता और पुत्र की मौत हो गई। जबकि ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में भदोही मंडलीय अस्पताल रेफर किया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

READ MORE: कौन बनेगा UP बीजेपी का ‘बॉस’? पंचायत चुनाव से पहले भाजपा बना सकती है नया प्रदेश अध्यक्ष, 27 में जीत के लिए बिठाया जा रहा जातिगत समीकरण

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद सड़क पर बिखरे शव देख लोगों के होश उड़ गए। हादसे की वजह प्राथमिक जांच में कोहरा और झपकी लगना माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी और कम विजिबिलिटी की वजह से ड्राइवर सड़क पर खड़े 2 लोगों को नहीं देख पाया। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।