लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले ने जल संरक्षण और समेकित जल प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए छठवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में ‘सर्वश्रेष्ठ जिला’ की श्रेणी के अंतर्गत ‘उत्तरी क्षेत्र’ में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनपद मिर्जापुर को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया।

गोरखपुर नगर निगम को भी मिला पुरस्कार

इसके अलावा जल संचय जन भागीदारी पहल के अंतर्गत Top 10 Municipal Corporations की श्रेणी में गोरखपुर नगर निगम को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही जल संचय जन भागीदारी पहल के अंतर्गत Best District Northern Zone में जनपद मिर्जापुर, वाराणसी और जालौन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

READ MORE: जनजातीय भागीदारी उत्सव का समापन: विविध लोककला, नृत्य और परंपराओं ने रचा अनुपम संगम, देशभर से आए कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जल शक्ति के लिए जन शक्ति’ के प्रेरणादायी मंत्र को आत्मसात करते हुए ‘नया उत्तर प्रदेश’ जल संरक्षण की दिशा में नए मानक स्थापित कर रहा है। यह उपलब्धि जनभागीदारी, सुशासन और जल प्रबंधन के प्रति मजबूत संकल्प का सशक्त प्रतिफल है।