Misa Bharti News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. एक तरफ एनडीए के नेता 225 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. वहीं, महागठबंधन इस बार सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है. इस बीच राजद सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला है. मीसा भारती ने एनडीए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा है कि मशीन (EVM) सेट कर रहे होंगे या करवा रहे होंगे.

इस बार जनता भी सेट- मीसा भारती

बता दें कि हाल ही में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने यह कहा था कि 2025 में 225 सीटों पर जीत होगी. इसी पर पलटवार करते हुए मीसा भारती ने कहा है कि, सीधे-सीधे उन्होंने ईवीएम में छेड़छाड़ करने की बात को दोहरा दिया है. लेकिन इस बार जनता भी सेट है. वह कहीं इधर-उधर वोट नहीं देने जा रही है. सारा वोट इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने में जाएगा.

एनडीए ने सेट किया है 225 सीट का टारगेट

गौरतलब हो कि विधानसभा के चुनाव में अभी कुछ महीने का वक्त जरूर है लेकिन पार्टियां तैयारी कर रही हैं. जेडीयू के नेता अशोक चौधरी हों या फिर बीजेपी के सम्राट चौधरी, सबने 2025 के चुनाव में 225 सीट का टारगेट सेट कर लिया है. एनडीए का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है.

ईवीएम को लेकर उठते रहे हैं सवाल

बता दें कि चुनाव से पहले मीसा भारती ने ईवीएम को लेकर सत्ता पक्ष पर हमला कर दिया है. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है. ईवीएम पर बिहार समेत पूरे देश में कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी एवं कई अन्य पार्टियों ने हार के बाद ईवीएम में छेड़छाड़ और गड़बड़ी का आरोप लगाया है. देखना होगा कि मीसा भारती के इस बयान के बाद अब सत्ता पक्ष की ओर से क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के 8वें चरण का शेड्यूल जारी, इन 3 जिलों का दौरा करेंगे नेता प्रतिपक्ष