दानापुर। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियां करने बिहार आते हैं, लेकिन राज्य के विकास के मुद्दों पर कुछ नहीं कहते।

दानापुर में पत्रकारों से बात करते हुए मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियां करने बिहार आते हैं। क्या आपने उन्हें कभी बिहार के बारे में बोलते सुना है? वे केवल हमारे परिवार और मेरे पिता पर आरोप लगाते हैं। उनके पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं है।

RJD सांसद ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद पिछले दो दशकों में कोई बड़ा औद्योगिक परिवर्तन नहीं हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पिछले 20 सालों में यहां एक भी कारखाना लगा है? क्या उन्होंने कभी युवाओं को लाभ पहुंचाने के बारे में सोचा है? बेरोजगारी और पलायन कैसे खत्म होगा?”

मीसा भारती ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्री हमेशा बिहार से गुजरात जाने वाली विशेष ट्रेनों की बात करते हैं, जबकि उन्हें बिहार के रोजगार की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को वास्तव में बिहार के बारे में लगता, तो वे गुजरात में जाकर कहते कि बिहार में काम करने के लिए आपके लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव ने पकड़ी रफ्तार, PM मोदी और अमित शाह की ताबड़तोड़ रैली, तेजस्वी का धुआंधार प्रचार, बगहा में MP सीएम मोहन यादव की जनसभा