कुंदन कुमार, पटना. Misa Bharti Reaction: लॉरेंस बिश्नोई द्वारा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिली जान से मारने की धमकी पर लालू यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती का रिएक्शन सामने आाया है. मीसा भारती ने कहा कि, ‘मुझे यह जानकारी मिली है कि वह (लॉरेंस बिश्नोई) गुजरात जेल में बंद है. इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां क्या हालात हैं? वह जेल से फोन कर धमकी दे रहा है. गुजरात जेल अथॉरिटी को देखना होगी कि इस तरह की बात सामने आ रही है. इसमें कितनी सच्चाई है. इसकी जांच की जानी चाहिए.’

उपचुनाव में होगी गठबंधन की जीत

वहीं, बिहार में 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर मीसा भारती ने कहा कि, ‘कई जगहों पर देश के चुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव हो रहे हैं, वैसे ही बिहार में भी चुनाव हो रहे हैं. मुझे लगता है कि चारों का चारों सीट इंडिया गठबंधन जीतेगा. क्योंकि हम लोग जनता की मुद्दे की बात करते हैं. विकास की बात करते हैं. हम लोग जब सरकार में थे तो कई सारी नौकरियां बांटी.’

ओसामा शहाब और हिना को लेकर कही ये बात

बाहुबली सांसद रहे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी पत्नी हिना शहाब के राजद में शामिल होने पर मिसा भारती ने कहा कि, ‘हिना शहाब की अपनी एक पहचान है. वह हमारे दिल और दल में काफी समय से हैं. वह चुनाव लगातार लड़ते आ रही हैं. लोकसभा का चुनाव भी उन्होंने लड़ा है.’

मीसा ने आगे कहा कि, ‘उन्होंने संगठन और पार्टी के लिए काम किया है. वह हमारे दल में थी. कुछ बीच में क्या बातचीत हुई या हिना सब जानती होंगी या फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेजस्वी यादव जानते होंगे. एक अच्छी पहल हुई है कि वह घर में फिर से वापस आ गई हैं, मुझे लगता है बिहार में एक अच्छा संदेश गया है. सब मिलकर के लड़ेंगे जनता के लिए लड़ेंगे और बिहार के विकास के लिए लड़ेंगे. एक अच्छा संदेश जाएगा.’

ये भी पढ़ें- बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का ऐलान, 25 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगी सदन की कार्यवाही, हमलावर रहेगा विपक्ष

नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

वहीं, जदयू नेता नीरज कुमार द्वारा राजद पर शराब बेचने का आरोप लगाने पर मीसा भारती ने कहा कि, ‘यह सब बेबुनियाद आरोप हैं. वे क्या बोलते रहते हैं, उनको खुद भी नहीं पता क्या-क्या बोल जाते हैं. अगर बोलना ही है तो आपके सरकार के 20 साल हो गए हैं. कितनी फैक्ट्रियां, कितना रोजगार और कितनी नौकरियां बांटी जा रही है? कितना पलायन इन्होंने रोका? बिहार से इंडिया गठबंधन की सरकार थी तेजस्वी यादव के जाने के बाद इन लोगों ने कितनी नौकरियां बाटी 3 लाख नियुक्ति पत्र बांटे जाने के बाद इन लोगों ने एक भी नियुक्ति पत्र नहीं बांटा. यह लोग जनता को जवाब क्यों नहीं देते?’

ये भी पढ़ें- ‘असो जोड़े-जोड़े कोशी भरवाईब ननदों,’ छठ पर धूम मचा रहा लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का ये गीत

गिरिराज सिंह पर बोला हमला

इस दौरान मीसा भारती ने गिरिराज सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ‘देश के कई राज्यों को देख लीजिए किस तरह का डेवलपमेंट हो रहा है. गिरिराज सिंह कपड़ा मंत्री हैं. कपड़ा मंत्रालय को छोड़कर वह क्या भाषण दे रहे हैं? आजकल किस तरह का भाषा का वह प्रयोग कर रहे हैं. आप क्या संदेश देना चाहते हैं?

आपके बच्चे नौकरी करें, दूसरे के बच्चे अगर कोई घूम रहे हैं तो उसको चांटा मारे? यह शिक्षा आप दे रहे हैं. इतना सीनियर नेता होने के बाद इस तरह की बात करते हैं, जब जब चुनाव आता है तो उन लोगों को लगता है कि विपक्ष सवाल न पूछे, बिहार में उनकी सरकार है और जनता इन लोगों से एक सवाल ना करें. इस लिए ये लोग इस तरह का बयान देते हैं.’

ये भी पढ़ें- ‘2025 में 2020 प्लस सीट जीतेंग’, अशोक चौधरी की फिसली जुबान पर राजद ने ली चुटकी, कहा- ‘यथा राजा तथा दरबारी’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H