योगेश सिंह राजपूत, बेमेतरा. जिले में दबंगों के दबंगई से ग्रामीण परेशान हैं. आलम ये है कि, गांव के दबंग अवैध कब्जा कर लोगों को परेशान कर रहे हैं. साथ ही देवार जाति के महिलाओं को घर से निकालकर बाल पकड़कर घसीटते हुए गाली-गलौज भी किया है. पूरा मामला बेमेतरा जिला के ग्राम चेचानमेटा तहसील साजा का है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम साजा ने थाना प्रभारी साजा और तहसीलदार साजा को जांच का आदेश दिया है.

बता दें कि, विधानसभा साजा के थाना अंतर्गत ग्राम चेचानमेटा की महिलाओं ने साजा के कार्यपालिक दंडाधिकारी (एसडीएम साजा) के कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसी ग्राम के कुछ दबंगों ने उनके घर में घुसकर दबंगई करते हुए गाली गलौज किया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए महिलाओं को बाल पकड़कर मारपीट की है. जिससे पूरा परिवार दहशत में है.

इसे भी पढ़ें- जैसी लिखी कविता वैसी मिली मौतः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र समुद्र में डूबा, हुई मौत, ये है पूरा मामला…

पीड़ित महिलाओं ने अपने पीड़ा को बताने के लिए साजा के एसडीएम कार्यालय में गुहार लगाई. महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम धनराज मरकाम ने थाना प्रभारी साजा को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही क्षेत्र के नायब तहसीलदार झारिया को भी निर्देश देते हुए लिखा है कि मौके पर उपस्थित होकर घटना का पूर्ण विवरण लें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

इसे भी पढ़ें- मां को बेटे का इंतजार और मिली लाशः दोस्त से मिलने गए युवक की हत्या, अज्ञात आरोपियों ने उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस…

जानकारी के अनुसार, आवेदिका सावित्रीबाई और सुनीता बाई पति द्वारिका देवार निवासी बिरनपुर चेचानमेटा के हैं. जो कि, शासकीय भूमि पर विगत 50 वर्षों से कच्चा पक्का मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे. इसी भूमि पर शासकीय आवास भी बना हुआ है. जिनके साथ गांव के दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर उनके मकान को नुकसान पहुंचाया. साथ ही जानलेवा धमकी देते हुए कहा कि तत्काल गांव छोड़कर भाग जाओ नहीं तो जान से मार दिए जाओगे. दबंगों की दबंगई के चलते दहशत इतनी है कि, ग्रामीण कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.

इसी भी पढ़ें- चावल की आड़ में नशे का काला कारोबारः NCB की बड़ी कार्रवाई, एक ट्रक गांजा जब्त, 6 सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, यहां खपाने की थी तैयारी…

इसी घटनाक्रम का दूसरा पहलू वहां के कुछ देवार लोग भी हैं. जो कई वर्षों से निवास करते आ रहे हैं, उनके भी घर में दबंगों ने घुसकर मारपीट की है. सारे घटनाक्रम के संबंध में पीड़ितों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित मानवाधिकार आयोग में भी पत्र भेजकर जांच की मांग की है. उक्त संबंध में कुल्लू बाई ने भी लिखित में सूचना पत्र उच्च अधिकारियों को भेजा है. प्रशासन से उन्होंने घटना की जांच की मांग की है. अब तक कोई सक्षम अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.