दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से परेशान है लेकिन संकट के इस दौर में भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पाकिस्तान के सरकारी चैनल ने जम्मू व कश्मीर को अपना हिस्सा बताते हुए मौसम की जानकारी देनी शुरू कर दी है।
पाकिस्तान के आफिशियल रेडियो चैनल रेडियो पाकिस्तान ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के मौसम के बारे में समाचार सुनाया। इस रेडियो चैनल में श्रीनगर, पुलवामा, जम्मू और लद्दाख के न्यूनतम और अधिकतम तापमान की जानकारी दी गई। इसके अलावा इन भारतीय इलाकों के मौसम से जुड़ी जानकाऱी भी पाकिस्तानी रेडियो चैनल ने बताई।
गौरतलब है कि देश सिर्फ अपने इलाकों के मौसम का हाल ही बता सकते हैं। ऐसे में पाकिस्तान का ये कदम भारतीय कश्मीर को अपना हिस्सा मानते हुए उठाया गया है। खास बात ये है कि अब पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल ने भी घाटी को लेकर विशेष बुलेटिन दिखाने शुरू कर दिए हैं। पाकिस्तान ने कदम भारत के गिलगित बल्तिस्तान को अपना हिस्सा बताए जाने के बाद उठाया गया है। पाकिस्तान के इस कदम से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है।