हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore News) की सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने वकील को धमकी देने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए बदमाशों में एक नाबालिग है। आरोपियों ने पिछले दिनों हिंदू संगठन का केस लड़ने वाले वकील अनिल नायडू को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दी थी।
धमकी मिलने के बाद वकील अनिल नायडू ने सेंट्रल कोतवाली थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, आज पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।
ये है पूरा मामला
मामला पिछले महीने फरवरी का है। इंदौर के सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में संजय सेतु पर विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रमुख एवं हाईकोर्ट एडवोकेट अनिल नायडू को दो बाइक सवार युवकों ने रोककर धमकी दी थी। बदमाशों ने कहा था कि उदयपुर में जिस तरह कन्हैया कुमार का सर तन से जुदा किया था, इसी तरह वारदात को अंजाम दिया जाएगा। इस पूरे मामले में सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने वकील की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। मामले में पुलिस ने अमन शहजाद निवासी साउथ तोड़ा और उसके एक नाबालिग साथी को पकड़ा है।
‘पूरे देश में चल रहा रिश्वतखोरी का खेल’: तहसीलदार का VIDEO वायरल, बोले- घूस को हम बंद नहीं कर सकते
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक