मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। आए दिन गोली (Firing) चलने की वारदात हो रही है। ताजा मामला मुरैना जिले (Morena) का है। जहां 50 वर्षीय अधेड़ गब्बर सिंह की आधा दर्जन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि आरोपी 8 माह से जेल तोड़कर फरार हैं और एक आरोपी की हाई कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी थी। घटना का कारण पुरानी रंजिश है और आरोपी पूर्व में गब्बर के बड़े भाई की भी हत्या कर चुका है।| फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, गब्बर सिंह पुत्र धर्म सिंह सिकरवार 50 वर्ष निवासी पचेखा अपने गांव से एक अन्य साथी के साथ भैंस को लेकर किरावली गांव की तरफ पैदल जा रहा था। तभी खेत के पास कुछ हमलावर दिखे और गब्बर और उसके साथी दोनों भागने लगे, बाइक से आए हमलावरों ने गब्बर के पैर में गोली मार दी। जिससे वह खेत में गिर पड़ा और हमलावरों ने उसकी छाती में 2 गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी। परिजनों के जिला अस्पताल ले जाने की ज़िद पर गब्बर को मुरैना जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र मानवेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों में राहुल सिकरवार सोनू और सत्यवान, महावीर सिंह, बृजभान सिंह, विक्की पुत्र महावीर, संदीप पुत्र राजवीर शामिल है। 1 अगस्त 2020 को आरोपी मानवेंद्र के ताऊ पदम सिंह की भी हत्या कर चुके हैं और 8 माह पहले सोनू और सत्यवान जेल तोड़कर भागा था।
वहीं राहुल सिकरवार भी फरार चल रहा था। राहुल की जमानत न्यायालय द्वारा खारिज कर दी गई थी। मानवेंद्र के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तमाम बार कैलारस थाना प्रभारी को कहा गया, लेकिन वह उन्हीं को धमकाता रहा और कोई कार्रवाई नहीं की। थाना प्रभारी की लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई है।
फिलहाल सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी पहुंचे और मृतक के परिवार को आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का पूर्ण आश्वासन दिया है। मृतक के शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि मृतक पक्ष और हमलावर पक्ष परिवार के ही लोग हैं और दोनों ही परिवारों में जमीन और वर्चस्व को लेकर रंजिश चली आ रही है। इसके कारण अनेक हत्याएं हो चुकी हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक