कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनसनीखेज हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। यहां करियावटी गांव में शातिर बदमाश को गोली मार दी गई। गोली बदमाश के कनपटी में लगी। उसे गंभीर घायल अवस्था में प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
दरअसल भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम करियावटी निवासी बदमाश रामू कुशवाह बीती रात अपने खेत पर पानी का मोटर चालू करने गया था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। गोली रामू की कनपटी में लगी। घटना सुबह तीन बजे के लगभग की है।
इसे भी पढ़ेः सिग्नल तोडऩे पर मासूम बच्ची ने पापा को लगाई फटकार, वीडियो हुआ वायरल
वारदात का मालूम तब चला जब उसका चचेरा भाई खेत पर पानी की मोटर चलाने पहुंचा तो देखा की रामू पड़ा हुआ था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजन घायल युबक को लेकर भितरवार हॉस्पिटल ले गए, जहां से प्रथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफऱ कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी लगते ही सुबह मौके पर ग्वालियर एसपी अमित सांघी (Gwalior SP Amit Sanghi) और एएसपी जयराज कुबेर (ASP Jairaj Kuber) पहुंचे। दोनों ने वारदात स्थल का जायजा लिया है। फिलहाल गोली किसने और क्यों मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ेः VIDEO: परीक्षा में एब्सेंट दिखाने से नाराज छात्र जीवाजी यूनिवर्सिटी के भवन पर चढ़ गया, फिर कपड़े खोलकर ये करने लगा