Ayodhya News. मिल्कीपुर इलाके में स्कूल जा रही छात्रा के साथ उसी इलाके के सूरज सिंह नामक युवक ने छेड़छाड़ और पिटाई की. इसका वीडियो ट्विटर पर समाजवादी पार्टी ने पोस्ट कर योगी आदित्यनाथ सरकार को ला एंड आर्डर के मामले में घेरा है.
समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने ट्वीट कर कहा कि ‘सूरज “सिंह” पुत्र हरिभान “सिंह” ने स्कूल जाती बेटी को सड़क पर रोककर इसके साथ बदसलूकी, छेड़छाड़ और मारपीट की, पूरे प्रदेश में रामराज स्थापित करने का दावा करने वाले योगीजी के राज में अयोध्या में ही लूट, छेड़छाड़ और बेटियों के साथ मारपीट और बलात्कार जारी है, शर्म करो भाजपाइयों ?’
इसे भी पढ़ें – Viral Video : कोर्ट में आपस में भिड़ीं दो महिला वकील, एक-दूसरे के खींचे बाल, जमकर बरसाए थप्पड़
वहीं सपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ‘पवन’ ने आरोप लगाया है कि अयोध्या में बालिकाओं के साथ उत्पीड़न की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, जिससे ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है.