अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: खबर सासाराम से है, जहां सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान के पास बक्सर की महिला एडीएम अनुपमा सिंह जब अपने छोटे भाई की बारात लेकर जा रही थी, तो उनके साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने दुर्व्यवहार कर दिया. साथ ही उनके पिता के बैग से लगभग एक लाख रुपया उड़ा दिया. इस मामले को लेकर नगर थाना में केस दर्ज कराया गया है.
विवाह भवन की ओर जा रही थी बरात
नगर थाना की पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि बक्सर की अपर जिला दंडाधिकारी अनुपमा सिंह सासाराम के कंपनी सराय मोहल्ले की रहने वाली है. वह अपने मोहल्ले से अपने भाई की बारात लेकर विवाह भवन की ओर जा रही थी. इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं तथा परिवार के अन्य सदस्य थे. जैसे ही सड़क पर नाचते गाते बाराती सासाराम के काली मंदिर से प्रभाकर मोड़ की ओर बढ़ी.
कुछ युवकों ने की बदसलूकी
इसी दौरान सड़क किनारे एक अधिकारी को सड़क से हटाने के लिए कहा गया. इसके बाद कार सवार और बारात में शामिल महिलाओं के साथ बहस होने लगी. देखते ही देखते बगल के फुटपाथ पर संचालित एक मैंगो जूस के दुकान से भी कुछ युवक जाकर महिलाओं तथा एडीएम अनुपमा सिंह के साथ बदसलूकी करने लगे. इसी भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने एडीएम अनुपमा सिंह के पिता दिनेश सिंह का बैग काट कर एक लाख नगदी, चाबी का गुच्छा तथा अन्य सामान उड़ा दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व सैनिक के घर में चोरों ने किया चोरी, इलाके में फैली सनसनी
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें