Noida News. सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के चरखा गोल चक्कर पर एक ट्रैफिक पुलिस ने जब यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए टोका तो गुस्साए 4 लड़कों ने कथित रूप से अपनी थार जीप कांस्टेबल पर चढ़ा दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक लड़का अभी फरार चल रहा है.

इस घटना में पुलिसकर्मी को गंभीर चोट आई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस मामले में सेक्टर 126 के थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल आयुष मंगलवार रात को महामाया फ्लाईओवर के चरखा गोल चक्कर के पास ड्यूटी पर तैनात थे, तभी हर्ष नाकरा, आर्यन, कविश खन्ना, तरुण एक थार जीप में सवार होकर वहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि इन सभी ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया था, जब कांस्टेबल ने उन्हें इसके लिए टोका तो उन्होंने कांस्टेबल से मारपीट की और उसके ऊपर अपनी थार जीप चढ़ा दी.

इसे भी पढ़ें – मोहब्बत करने वालों से नफरत : प्रेमी-प्रेमिका को पाइप से जमकर पीटा, दी गंदी-गंदी गालियां, थूककर चटवाया

इस घटना पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ट्रैफिक पुलिस की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी हर्ष नाकरा, आर्यन, कविश खन्ना को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी तरुण फरार चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस लगतार दबिश दे रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक