अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। शहर के आरा रेलवे गुमटी के समीप मंगलवार को सड़क से जा रहे एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को कुछ मनचलों ने मारपीट कर लहू लुहान कर दिया। पीड़ित ने सदर अस्पताल सासाराम में इलाज के बाद नगर थाने में एक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस की कथित निष्क्रियता और असहयोग से पीड़ित को अब तक निराशा हाथ लगी है।
घटना के संदर्भ में जहानाबाद निवासी विवेक कुमार ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे वे आरा रेलवे गुमटी के समीप सड़क किनारे अपने एक मित्र के साथ फोन पर बात कर रहे थे, तभी सात आठ की संख्या में कुछ लड़के आए और फोटो वीडियो बनाने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दिया। विवेक के अनुसार, उन लड़कों ने मारपीट के बाद मोबाइल फोन व पर्स भी छीन लिया है। इस घटना में विवेक के सिर में गंभीर चोट लगी है।
वहीं पीड़ित विवेक कुमार ने सासाराम नगर थाने की पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित विवेक कुमार ने कहा कि मारपीट की शिकायत लेकर जब वे थाने पहुंचे, तो पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया। उन्होंने बार-बार पुलिस से घटनास्थल पर चलकर आरोपियों की पहचान करने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दुत्कार दिया। पीड़ित के अनुसार पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने के बाद ही कार्रवाई करने की बात कही।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मां की डांट से आहत होकर नाबालिग युवती ने की खुदकुशी, परिजनों में पसरा मातम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


