कमल वर्मा, ग्वालियर। शहर में तीन बदमाशों की खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। बदमाश तेज रफ्तार से बाइक चलाकर बुलेट का साउंड निकलते हुए जा रहे थे। बदमाशों को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने रोका तो आरोपियों ने पुलिस कर्मियों से मारपीट कर दी। वहां मौजूद किसी युवक ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने पब्लिक की मदद से दो बदमाशों को पकड़ लिया और बुलेट बाइक जब्त कर ली है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना में एक इनामी बदमाश शामिल होना बताया जा रहा है।
ग्वालियर के अचलेश्वर तिराहा पर रात को यातयात थाना कंपू की ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग में ट्रैफिक पुलिस जवान अनूप दीक्षित अपने साथियों के साथ मंदिर के पास ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे और वाहनों की चेकिंग भी कर रहे थे। तभी बुलट बाइक सवार तीन बदमाश तेज रफ्तार में बाइक को चलते हुए बुलेट साउंड निकलते हुए जा रहे थे। जिसे देख ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे पुलिस के जवान अनूप दीक्षित ने बुलट सवार बदमाश को रोका और समझाइश देकर चालान कटवाने के लिए कहा। इस पर बाइक सवार बदमाश सोनू जाटव गालियां देना शुरू कर दिया।
पुलिस जवानों से की मारपीट
पुलिस जवानों ने बाइक सवारों को गालियां देने से रोका तो उन्होंने पुलिस जवान की कॉलर पकड़ कर आरोपी मारपीट करने लगे। सोनू जाटव व उसके साथियो नें ट्रैफिक जवान अनूप को पकड़ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। मुंह से उसके हाथों पर काट लिया। जिसे देख जब दूसरा और तीसरा जवान बचाने आया तो बदमाशों ने उनसे भी मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से दो बदमाशों को पकड़ लिया, लेकिन बदमाशों का तीसरा साथी फरार हो गया।
तीसरे आरोपी पर पहले से 5 हजार का इनाम घोषित
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और पुलिस ने बाइक सहित दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। इस घटनाक्रम में एक बदमाश पर जिसका नाम रौनक बताया जा रहा है उसे पर 5 हजार का इनाम भी घोषित है। रौनक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल, पुलिस दोनों बदमाशों को बाइक सहित थाने पर ले आई है। यहां आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक