जौनपुर. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कह रही है. वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा बढ़ते जा रही है. यूपी के जौनपुर में शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने मां-बेटी को पकड़ लिया और उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे. पंवारा पुलिस ने मां-बेटी के साथ गलत हरकत करंने, तोड़-फोड़ करते हुए धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में पीड़िता की तहरीर के आधार पर नौ नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है.
पंवारा थाना क्षेत्र के मुंड़ाव गांव निवासी पीड़िता मालती देवी पत्नी राम प्रकाश सरोज ने अपनी तहरीर में बताया है कि बीते 10 जून 2024 की शाम लगभग सवा सात बजे अपने घर के बगल खेत में शौच के लिए गई थी. कुछ दूरी पर पहले से ही उपस्थित गांव के ही शिव प्रकाश, रविन्द्र कुमार, समर जीत, राम अजोर व राम आजाद द्वारा मुझे और मेरी बेटी क हाथ पकड़ कर जमीन पर गिरा दिया और गलत मंशा के साथ जोर जबरजस्ती करने लगे बेटी के कपड़े फट गए.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास में लुटा रही इज्जत : व्यापार में बढ़ोतरी के लिए महिला गई झाड़-फूंक कराने, तांत्रिक ने कमरे में ले जाकर किया गंदा काम
जान बचाकर भागी मां-बेटी
दोनों शोर मचाते किसी तरह जान बचाकर अपने घर की तरफ भागी. लेकिन मेरे घर के पास ही कुछ लोगों ने मुझे पकड़ मेरी पिटाई की गई. मां-बेटी किसी तरह जान बचाकर खेत-खेत भागते हुए दूसरे गांव सेमरी पहुंच गई. भाग जाने पर उपरोक्त सभी लोगों ने प्रार्थिनी के घर पर धावा बोलते हुए हैंडपंप तोड़कर पशु शाला की दिवार को गिरा दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक