लखनऊ. मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक रिटायर्ड एयर फोर्स अधिकारी पर फायरिंग की गई. बदमाशों ने सरेआम रिटायर्ड अधिकारी अवधेश कुमार पाठक को गोली मारी. शॉपिंग स्क्वायर में वे पत्नी के साथ रोस्टोरेंट चलाते हैं. इसी बीच रेस्टोरेंट में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. रिटायर्ड अफसर को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि एयरफोर्स से रिटायर्ड अवधेश कुमार पाठक (60) को गोली मारी गई है. घटनास्थल की जांच की जा रही है. जांच-पड़ताल और CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : स्वतंत्र बने बंधक! योगी के मंत्री का काफिल रोके जाने पर अखिलेश ने ली चुटकी, कहा- आपस में टकरा रहे डबल इंंजन के डिब्बे

पुलिस के मुताबिक हमलावर रेस्टोरेंट में घुसे और अचानक फायरिंग कर दी, जिसमें अवधेश कुमार पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए. ये वारदात शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे हुई. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में घायल अवधेश कुमार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे मूलत: संतकबीरनगर रहने वाले हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है.