कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में बारात में बग्घी पर बैठे दूल्हे पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी। गोली चलता देख दूल्हा नीचे झुका और बग्घी से नीचे दौड़कर अपनी जान बचाई। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो बाइक सवार बदमाश दूल्हे पर कट्टे से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और दूल्हे के पिता की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
MP में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 20 से अधिक घायल, अयोध्या से लौट रहे थे सभी
दरअसल, ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल के रहने वाले सचिन पांडे की शादी 22 नवंबर की थी। सचिन बग्गी में बैठ कर अपनी बारात ले जा रहा था। तभी बारात रात 9:00 बजे लेडीज पार्क नाग देवता मंदिर के पास पहुंची ही थी की तभी दो नकाबपोश बदमाश बिना नंबर प्लेट की बुलेट बाइक से वहां आए और बग्घी में बैठे सचिन पांडे के ऊपर फायरिंग कर दी। समय रहने सचिन ने बदमाशों को फायरिंग करते हुए देख लिया। गोली चलते ही सचिन नीचे झुका जिसकी की वजह से गोली उसे नहीं लगी।
INDORE NEWS: संगठन पर्व के तहत भाजपा महानगर की कार्यशाला, आगामी संगठन चुनावों की रूपरेखा तैयार
फिर सचिन ने बग्घी से उतारकर दौड़कर अपनी जान बचाई। पता चलते ही बारात में शामिल लोगों ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन जब तक बदमाश मौके से फरार हो गए। जिसके बाद बारातियों की सुरक्षा में दूल्हे सचिन को हरेशिव गार्डन स्थित शादी स्थल पहुंचा। वहीं घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाश बुलेट बाइक आते और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। घटना के 9 दिन बाद सचिन के पिता सतीश पांडे सीसीटीवी फुटेज लेकर जनकगंज थाना पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि दुल्हन पक्ष डबरा का है। वहीं रहने वाले अंकित शर्मा पर फायरिंग करने की आशंका जताई है। क्योंकि दुल्हन के पिता और उनके परिजनों का किसी बात को लेकर अंकित से विवाद हुआ था। विवाद किस बात पर हुआ उसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक