फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब घर से पति के साथ बाइक पर निकली महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से महिला की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, पूरा मामला नगर के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला तिलक नगर की है. जहां शनिवार को घर से पति के साथ बाइक पर निकली महिला पर घात लगाकर बैठे हुए नक़ाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद घायल महिला सुधा (40) को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि महिला को सर्वाइकल की परेशानी थी, इसलिए इलाज के लिए महिला फिजियोथेरेपी के लिए रोज अपने पति संग जाया करती थी. इसी कड़ी में आज भी महिला घर से निकली और पति को बाइक कुछ आगे खड़ा करने के लिए कहा. जैसे ही महिला पैदल सड़क की तरफ मुड़ी हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने कहा कि सुधा सिंह वो हॉस्पिटल जा रही थी. इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनको गोली मार दी. उन्हें यहां से अस्पताल भेजवाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना के कारणों पर हम लोग गहन छानबीन कर रहे हैं. जल्द ही इस घटना का अनावरण करके खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: महिला के साथ दुष्कर्म: घर की सफाई करने आए मजदूर ने वारदात को दिया अंजाम
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक