Bihar News: गया जिले से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. घटना मऊ थाना क्षेत्र की है. बदमाशों ने इस घटना को सोमवार की देर रात्रि अंजाम दिया था. 

सामूहिक दुष्कर्म

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि टिकारी अनुमंडल के मऊ थाना क्षेत्र में दलित समाज की नाबालिग लड़की के साथ बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. परिजनों ने बताया  कि नाबालिग लड़की रात्रि में घर से निकली थी. इसी दौरान गांव के ही 2 लोगों ने जबरन नाबालिग लड़की को खींच कर खेत में ले गये और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता घटना के बाद किसी तरह घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. 

जांच में जुटी पुलिस 

पीड़िता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी की पहचान की है, जबकि दूसरे आरोपी को वह पहचान नहीं सकी. परिजनों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है. घटना के संबंध में मऊ थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पुलिस कार्रवाई के लिए तत्पर है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: कक्षा से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था छात्र, स्कूल की खिड़की में फंसी गर्दन