Ghaziabad News. गाजियाबाद के ईंट भट्ठा व्यापारी योगेंद्र शर्मा की अपहरण के बाद मेरठ में हत्या करके लाश जमीन में दफन कर दी गई. केस खुलने पर पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त विकास को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि रुपयों के लेनदेन में ये हत्या हुई.
गाजियाबाद जिले में कमिश्नरेट थाना के गांव सिकरोड़ निवासी भट्ठा व्यापारी का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. उसके बाद आरोपियों ने मेरठ में लेकर जाकर उनकी निर्मम हत्या कर दी. आरोपियों ने व्यापारी के शव को गड्डे में दबाकर घर वापस आ गए. जब व्यापारी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अपने स्तर से जांच पड़ताल की, लेकिन उसका कहीं पर भी कुछ पता नहीं चल सका. पीड़ित परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई. उसके बाद गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई. ईंट भट्ठा व्यापारी के अपहरण की एफआई दर्ज होते ही एक्शन में आई पुलिस ने संदिग्धों पर शिकंजा कसा. पुलिस ने योगेंद्र शर्मा के दोस्त को उठाया. थाने लेकर गई. पूछताछ में पुलिस को दोस्त पर ही शक हुआ.
इसे भी पढ़ें – Crime News : घर के पास युवक का मिला शव, हत्या के बाद लूट की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और सच सामने आ गया. गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना नंद ग्राम के गांव सिकरोड़ निवासी देवेंद्र शर्मा भट्ठा व्यापारी है. उनके दो बेटी और एक बेटा योगेंद्र उर्फ गोलू (24) है. देवेंद्र ने बताया कि बेटा सिकरोड रोड पर डीके ट्रेडर्स के नाम से ऑफिस चलाता था. बीती 1 मई को वह ऑफिस बंद कर घर के लिए निकला, लेकिन योगेंद्र घर नहीं पहुंचा. काफी तलाश के बाद भी योगेंद्र का सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने नंद ग्राम थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया योगेंद्र ने विकास को अपना गैरेज किराये पर दिया था. जिसका 40 हजार बकाया था. योगेंद्र लगातार पैसों को लेकर तकादा कर रहा था. इसी कारण योगेंद्र की हत्या की गई. हालांकि पुलिस की इस खुलासे पर परिजन सवाल उठा रहे हैं. परिजनों का कहना है कि 40 हजार तो विकास ने किस्तों में दे दिए थे, पैसों को लेकर हत्या नहीं की गई है, हत्या की वजह कुछ और है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक