सुहैब खान, बिहटा. Patna News: बिहार में लगातार किडनैपिंग हत्या लूट समेत क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला पटना राजधानी के बिहटा से है। जहां कार सवार बदमाशों ने बिहटा के जिनपुरा स्थित एक प्राइवेट स्कूल के पास से एक स्कूली छात्रा को किडनैप कर लिया।
जाम का फायदा उठाकर भागी छात्रा
हालांकी छात्रा को किडनैप करने के बाद भाग रहे अपराधियों की कार बिहटा में लगे जाम में फंस गई। जिसके बाद छात्रा मौके का फायदा उठाकर कार से उतरकर किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंची। घर पहुंचने के बाद उसने सारी बात अपने परिजनों को बताई। अपनी बेटी की किडनैपिंग की बात सुनकर युवती के माता-पिता के होश उड़ गए।
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद परिजनों ने थाना पहुंच कर घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दिया। सुचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बताया जाता है की छात्रा सुबह जिनपुरा रोड स्थित अपने घर से विद्यालय जाने के लिए निकली थी। तभी बीच रास्ते में पता पूछने के बहाने कार सवार ने छात्रा को जबरन कार में बैठाकर भागने लगा, जिसके बाद राघोपुर बाजार समिति के पास सड़क जाम के दौरान छात्रा मौके का फायदा उठाकर गेट खोल भागने में सफल रही।
ये भी पढ़ें- रियलिटी शो SA RE GA MA PA में सहरसा के लाल का धमाल, शिल्पा शेट्टी और कुमार सानू भी हैं जय झा के दीवाने
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें