गोविंद पटेल, देवरिया. योगी सरकार अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर भले बड़े-बड़े दावे करती हो, लेकिन अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि थाने से महज चार किलोमीटर गांव में महिलाओं के साथ घंटों बर्बरता होती रही है. पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. मामला रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पोखार भिंडा लाला का है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि स्कूल आते-जाते घर की बच्चियों के साथ अक्सर गांव का ही दबंग युवक साथियों के साथ मिलकर छेड़खानी व फब्तियां कसते अश्लील हरकतें करता रहता. युवकों के हरकतों से तंग परिजन उनके घर उलाहना करते हुए पुलिस से शिकायत की बात करने लगे जिससे खार खाए युवक अपने साथियों के साथ पीड़ित के घर के दरवाजे पर पहुंचा और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए घर के अंदर पहुंचकर महिलाओं और बच्चों के साथ अभद्रता करते हुए लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिए.
वहीं उस समय घर पर कोई पुरुष मौजूद नहीं था. घर के महिलाओं के चिखने-चिल्लाने की आवाज सुन खेत गए पुरुष सदस्य दौड़ते-भागते जब घर पहुंचे तो हथियारों से लैस बदमाश उन्हें भी मारपीट कर लहुलुहान कर दिया. घंटो बदमाश युवक तांडव करते रहें महिलाएं चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन सभी को मारपीट बुरी तरह से घायल कर सभी को मरणासन्न कर दिए मारपीट से घायल सभी कराहते रहे, लेकिन बदमाशों के भय से गांव में उनका कोई सुनने वाला नहीं था. थाने से महज चार किलोमीटर की दूरी पर हुई इस घटना की सूचना के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिससे कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है. आखिर सूचना मिलने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर क्यो नहीं गई. पीड़ित परिवार किसी तरह अपने रिश्तेदारों को फोन कर घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने नोटिस का भेजा जवाब, कहा- CBI कर रही भाजपा के प्रकोष्ठ की तरह काम…
आनन-फानन में पहुंचे रिश्तेदार इनको ईलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिवार के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया है, लेकिन आज तक पुलिस ना तो घटनास्थल पर गई और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की है. जिससे आरोपी सरेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार पर मुकदमा उठाने और सुलह करनें की धमकी आरोपी दे रहे हैं. इस घटना को लेकर पूरा परिवार दहशत में है. इस घटना को लेकर योगी सरकार के देवरिया पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है और योगी सरकार का अपराध मुक्त का दवा हवा-हवाई साबित हो रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक