Bihar Crime: बिहार में बेखौफ बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं। अपराधी बिना किसी खौफ के आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां बाढ़ इलाके में सुबह-सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरा मामला बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना के सोयमा रोड का है। बदमाशों ने युवक के सिर और पेट में गोली मारी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल युवक की पहचान गोरे लाल यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक गोरे लाल यादव सुबह अपने खेत जा रहे थे। इस दौरान सोयमा रोड के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलिया चलाकर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां बाढ़ अनुमंडल अस्पातल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया। अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सिर और पेट के पास गोली मारी गई है। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: बिहार में पहली बार जब्त हुई ड्रग माफिया की संपत्ति, रडार पर 1,421 अपराधी, 407 के खिलाफ कोर्ट में चल रहा मामला