शब्बीर अहमद, मुरैना/कमल वर्मा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश में दिन पर दिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला एमपी के मुरैना से सामने आया है। जहां रेस्टोरेंट में स्मोकिंग करने से मना करने पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इधर ग्वालियर में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल रोड पर स्थित डोसा एक्सप्रेस रेस्टोरेंट का है। जहां बाइक से आए तीन बदमाशों ने सिगरेट मांगी। लेकिन रेस्टोरेंट संचालक ने रेस्टोरेंट में सिगरेट पीने से मना कर दिया। जिसपर आरोपियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। वहीं इस घटना ने रेस्टोरेंट में बैठे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई।

MP में 125 से घटकर 75 रह गए नक्सली: लगातार अभियान और घेराबंदी का दिखा असर, कान्हा नेशनल पार्क को बनाना चाह रहे थे ठिकाना

दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी में तीनों नकाब पोश बदमाश फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पर तब तक बदमाश वहां से भाग गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज सीसीटीवी ने आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं दो अभी भी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।

इधर नगर पुलिस अधिक्षक राकेश गुप्ता ने बताया कि, डोसा एक्सप्रेस रेस्टोरेंट में तीन बदमाश आए, जिन्होंने स्मोकिंग करना चाहा जिस पर रेस्टोरेंट संचालक ने सिगरेट पीने के लिए मना कर दिया। इसके बाद एक बदमाश बाहर निकाल कर फायरिंग करने लगा। और फिर भाग गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दो बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कमल वर्मा,ग्वालियर। माधौगंज थाना क्षेत्र के पान पत्ते के गोठ में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें मन्नत उर्फ भानू छारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची।

MP से रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन के खाने में मिला था मरा कॉकरोच: फोटो वायरल होते ही हरकत में आया IRCTC, फर्म पर लगाया जुर्माना

बताया जा रहा है कि, घटना अल सुबह की है। सुबह 6 बजे जब रहवासियों ने युवक की खून से लथपथ लाश देखी तो तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है। जानकारी के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मारकर की हत्या की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m