भदोही. सुरियावां थाना क्षेत्र के तुलापुर बहदुरान गांव में नाचते-गाते बारात जा रही थी. अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने दूल्हे पर तेजाब फेंक दिया. इसकी चपेट में आने पर दूल्हा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से तीनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच टीमों को गठन किया है.
जानकारी के अनुसार सुरियावां थाना क्षेत्र के तुलापुर गांव में सभाजीत गौतम के बेटी की शादी थी. मंगलवार को भदोही कोतवाली के बीजापुर मोढ़ से बारात आयी थी. रात्रि तकरीबन 10:30 बजे द्वारपूजन की तैयारी चल रही थी. दूल्हे सहित दो बच्चे रथ पर सवार थे और बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे. इसी बीच अचानक मोटरसाइकिल से पहुंचे दो युवकों ने तीनों के ऊपर तेजाब फेंक दिया. इसके बाद वे फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें – हीटवेब से रोडवेज के 4 कर्मचारियों की मौत, बस चलाते समय बिगड़ी हालत
इस घटना में दूल्हे सुदामा गौतम (23) पुत्र गोलही राम गौतम बुरी तरह झूलस गया. इसके अलावा रथ पर सवार बलहा आरके (12) और जेके (8) दो मासूम बच्चे भी झुलस गए. तेजाबी हमले में घायल दूल्हा समेत तीन लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर सभी को वाराणसी स्थिति बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, दूल्हे सहित दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक