Patna Crime: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आए दिन गोली चलाने और हत्या की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला जानीपुर थाना क्षेत्र के हुलास चक इलाके की है, जहां बुधवार की रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक शख्स और महिला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीं, हादसे के बाद से पूरा इलाका सहमा हुआ है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
भाई और बहन को मारी दो-दो गोलियां
घायल महिला और पुरुष की पहचान हुलास चक इलाके निवासी सगे भाई बहन के रूप में हुई है. भाई का नाम अनीश कुमार उर्फ दिलीप कुमार और उनकी बहन का नाम एबी कुमारी है. दोनों को दो-दो गोलियां मारी गई है. महिला के हाथ और सीने में गोली लगी है, जबकि अनीश के पैर में गोली लगी है. फिलहाल दोनों का इलाज पटना एम्स में चल रहा है.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. सबूत जुटाने के लिए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. वहीं, घटना स्थल के आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है, जिससे अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी की जा सके.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रुपए लेनदेन को लेकर बदमाशों ने महिला को मारी गोली, हालत गंभीर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें