मोहम्मद करीमुल्लाह, मधुबनी. जिले में बेलगाम अपराधियों ने आज दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. घटना मधुबनी बस स्टैंड की है, जहां नगर थानांतर्गत बस स्टैंड का किराया दुकानदार से वसूलने को लेकर आशीष चंद्र झा नाम के युवक द्वारा आदित्य नारायण गुप्ता (बस स्टैंड मालिक) पुत्र कैलाश साह को पैर में गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

घायल युवक का चल रहा इलाज

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. वहीं, घायल अजीत गुप्ता को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल, मधुबनी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच, दरभंगा रेफर कर दिया है.

मधुबनी पुलिस (नगर थाना) द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड दर्ज कर घटनास्थल की जांच तकनीकी टीम की मदद से की जा रही है. वहीं, घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें- चंदा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं…पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में बेइंतहा इश्क का किया जिक्र