नई दिल्ली। केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में कार्यरत एक वरिष्ठ वैज्ञानिक राष्ट्रीय राजधानी में सैर करते समय चेन स्नेचिंग की घटना का शिकार हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. घटना 25-26 जून की दरम्यानी रात की है. पुलिस उपायुक्त बेनीता मैरी जैकर ने कहा कि शनिवार रात 11.24 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सेक्टर 1 पुष्प विहार में सोने की चेन छीनने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

बदमाशों ने छीनी सोने की चेन

बाइक से आए थे दो आरोपी, वारदात को अंजाम देकर हुए फरार

मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता से मुलाकात की, जिसने कहा कि जब वे सेक्टर- 1 के पास अपने परिवार के साथ घूम रहे थे, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति उनके पीछे आ गए और उनकी 20 ग्राम सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए. वरिष्ठ वैज्ञानिक के बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है, ताकि अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा सके. वहीं आसपास के लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi LG vs Kejriwal : इम्पॉर्टेंट फाइल्स को रोकने का आरोप, सिंगापुर विजिट वाली फाइल भी रोकी गई

पहले भी हुई वैज्ञानिक के साथ चेन स्नेचिंग की घटना

ये कोई पहला मामला नहीं है, जहां किसी वैज्ञानिक को अपराधियों ने वारदात का शिकार बनाया है. पिछले साल ISRO की एक वैज्ञानिक दीक्षा के साथ भी चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी, तब वे जालंधर अपनेमाता-पिता से मिलने के लिए आई थीं.

ये भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए 3 दिवसीय मेले का होगा आगाज़, 1 से 3 जुलाई को होगा आयोजन

वैज्ञानिक की खुदकुशी का मामला भी आया था सामने

वहीं इसी साल पिछले महीने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत 55 वर्षीय वैज्ञानिक ने मध्य दिल्ली स्थित शास्त्री भवन की सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. वैज्ञानिक की पहचान पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी निवासी राकेश मलिक (Rakesh Malik) के रूप में हुई थी. शव शास्त्री भवन के गेट नंबर 2 के सामने मिला था, जिसमें केंद्र सरकार (Central Government) के कई मंत्रालय हैं.

ये भी पढ़ें: 5 अधिकारियों को सस्पेंड करने पर केजरीवाल सरकार का बयान, कहा- ‘500 करोड़ की सरकारी जमीन निजी लोगों को बेची, अधिकारियों की बात पर LG गुमराह हो रहे’