नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से मानवता और समाज को आइना दिखाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां रक्षाबंधन के दिन महिला का चीर हरण बीच गांव में किया गया वो भी उसके परिवार के सामने। लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे वहशियों ने पति के सामने महिला को जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले जाने का प्रयास किया। महिला ने जब जाने से मना कर दिया तो उसे बीच गांव में निर्वस्त्र कर लाठी-डंडे से पीटा। पीड़ित महिला के पति और परिवार ने जब महिला को बचाने की कोशिश की को पति को भी पीटा। वारदात को वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला झाबुआ जिले के रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामली के ग्राम रूपारेल का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दंभ भर रही है।

कमजोर दिल वाले न देखें ये VIDEO: महिला को सांड ने सींग में फंसाकर 3 से 4 फीट ऊपर उछाला, पटककर घसीटा, हाथ-कमर की हड्डी टूटी

झाबुआ जिले के ग्राम पंचायत जामली के ग्राम रूपारेल में रक्षाबंधन के दिन एक महिला की सरेआम आबरू लूटी गई। ग्राम पंचायत जामली के ग्राम रूपारेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में लाठे-डंडे से लैस बदमाश महिला और कुछ लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं। इतना ही नहीं महिला को निवस्त्र कर दिया गया है। और बर्बरता पूर्वक महिला के साथ मारपीट करते हुए महिला को खींचकर बाइक पर बैठाने का प्रयास कर रहे हैं।

BIG Breaking News: संजीवनी हॉस्पिटल समेत 7 निजी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त, फायर सेफ्टी का एनओसी नहीं लेने पर CMHO ने की कार्रवाई

झाबुआ एसपी की जुबानी पूरी कहानी

झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी (Jhabua SP Arvind Tiwari) ने बताया कि महिला को तब तक पीटा गया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। आरोपी मुकेश कटारा पिता रायचंद कटारा समेत 6 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी मजरुह मेहरबान की पीड़िता दूसरी पत्नी है। महिला आज से करीब 8 महीने पहले मुकेश के साथ रहने चली गई थी। बुधवार शाम वापस मेहरबान के पास ग्राम रुपारेल आ गई। इससे गुस्से में आकर मुकेश अपने अन्य साथियों के साथ रुपारेल आकर महिला के साथ मारपीट की जबरन ले जाने का प्रयास किया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफधारा 147, 148, 149, 323, 294, 506, 364, 354 के तहत FIR दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Gwalior Crime News: ब्यूटी पार्लर से मेहंदी लगवाकर घर लौट रही महिला से बदमाश मंगलसूत्र लूटकर भागे, भाई को राखी बांधने ग्वालियर आई थी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus